उत्तराखंड : खटीमा में दो गुटों के बीच संघर्ष में युवक की हत्या, स्थिति तनावपूर्ण

उत्तराखंड : खटीमा में दो गुटों के बीच संघर्ष में युवक की हत्या, स्थिति तनावपूर्ण

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 05:35 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 05:35 PM IST

खटीमा, 13 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में रोडवेज परिसर में दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक इस हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की दुकान में आग लगा दी और सड़कों पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया जिससे बिगड़े हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि रोडवेज परिसर में शुक्रवार रात दो गुटों के बीच कहासुनी हो गयी जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गयी और इसी दौरान चाकूबाजी की घटना में 23 वर्षीय तुषार शर्मा की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें उच्च स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया है।

शर्मा की मौत की सूचना मिलते ही उनके परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। इस बीच, शनिवार को बजरंग दल के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों ने रोडवेज परिसर में स्थित हत्या के कथित आरोपियों की दुकान में आग लगा दी जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने खटीमा के बाजार भी बंद करा दिए और सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया जिससे नगर में माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

शर्मा के समर्थन में सामने आए बजरंग दल के जिला संयोजक हिमांशु ने कहा कि यदि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है।

खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल कुमार ने कहा कि युवक की हत्या के आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली है और बहुत जल्द ही वे कानून के शिकंजे में होंगे।

उन्होंने कहा कि शहर में कानून और व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कुमार ने इस बात पर बल दिया कि अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

भाषा

सं, दीप्ति

रवि कांत