कन्नूर, 25 जनवरी (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता एम.वी. जयराजन ने पार्टी सहयोगी वी कुन्हीकृष्णन की ओर से एक वामपंथी विधायक पर लगाए गए ‘शहीद कोष’ के दुरुपयोग के आरोप को रविवार को खारिज कर दिया और कहा कि वह (कुन्हीकृष्णन) “दुश्मनों के हाथ के हथियार” बन गए हैं।
कुन्हीकृष्णन ने हाल ही में आरोप लगाया था कि पय्यानूर से माकपा विधायक टी.आई. मधुसूदनन ने वामपंथी पार्टी के एक शहीद कार्यकर्ता के परिवार की सहायता के लिए जुटाई गई एक करोड़ रुपये की धनराशि का गबन किया था।
कन्नूर में संवाददाताओं से मुखातिब जयराजन ने कहा कि पार्टी की ओर से गठित दो आयोगों ने पाया है कि किसी भी माकपा कार्यकर्ता ने ऐसा कोई गबन नहीं किया।
उन्होंने कहा, “कुन्हीकृष्णन ने इसके (निष्कर्ष) विपरीत रुख अपनाया और अपने सार्वजनिक बयानों के माध्यम से पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की। पार्टी के शहीदों के लिए जुटाई गई धनराशि में से एक भी पैसे का दुरुपयोग नहीं किया गया है।
जयराजन ने कहा कि पार्टी की कन्नूर जिला समिति इस संबंध में उचित निर्णय लेगी।
भाषा पारुल प्रशांत
प्रशांत