यौन शोषण के आरोपों के बीच वी एस चंद्रशेखरन ने इस्तीफा दिया

यौन शोषण के आरोपों के बीच वी एस चंद्रशेखरन ने इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - August 29, 2024 / 01:10 AM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 01:10 AM IST

तिरुवनंतपुरम, 28 अगस्त (भाषा) केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कानूनी सहायता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और ‘लायर्स कांग्रेस स्टेट कमेटी’ के अध्यक्ष वी एस चंद्रशेखरन ने एक अभिनेत्री द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार चंद्रशेखरन ने अपना त्यागपत्र केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष के. सुधाकरन को सौंपा।

केपीसीसी ने कहा, ‘हालिया विवादों के मद्देनजर, एडवोकेट वी.एस. चंद्रशेखरन ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए केपीसीसी के कानूनी सहायता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और ‘लायर्स कांग्रेस स्टेट कमेटी’ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।’

हाल ही में सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में अभिनेत्री ने उनके खिलाफ आरोप लगाए थे।

भाषा शुभम शोभना

शोभना