नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और विदेश मंत्री एस. जयशंकर अगले सप्ताह भारत में राजदूतों और मिशन प्रमुखों से मुलाकात करेंगे और उन्हें मई में मुंबई में होने वाले पहले विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (डब्ल्यूएवीईएस) के बारे में जानकारी देंगे।
सरकार डब्ल्यूएवीईएस को मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के दिग्गजों की एक वैश्विक सभा के रूप में पेश कर रही है, एक ऐसा आयोजन जिसकी तुलना दावोस में होने वाली वार्षिक विश्व आर्थिक मंच की बैठक से की जा सकती है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जयशंकर और वैष्णव 13 मार्च को यहां विभिन्न देशों के राजदूतों से मुलाकात करेंगे और डब्ल्यूएवीईएस शिखर सम्मेलन का ब्योरा साझा करेंगे। यह शिखर सम्मेलन 1-4 मई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
चार दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुनिया भर के मीडिया और मनोरंजन उद्योग के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “डब्ल्यूएवीईएस एक प्रमुख वैश्विक आयोजन है जिसका उद्देश्य भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग को वैश्विक बाजार तथा वैश्विक मीडिया व मनोरंजन उद्योग से जोड़ना है।”
पिछले महीने, मोदी ने डब्ल्यूएवीईएस सलाहकार बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की थी जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी, आमिर खान और शाहरुख खान, नेटफ्लिक्स के सीईओ थियोडोर सारंडोस, प्राइम वीडियो और अमेजन स्टूडियो के प्रमुख माइक हॉपकिंस तथा भारतीय उद्यमियों मुकेश अंबानी एवं आनंद महिंद्रा शामिल थे।
मोदी ने सात फरवरी को बोर्ड के सदस्यों के साथ दो घंटे से अधिक समय तक बातचीत की।
भाषा प्रशांत वैभव
वैभव