eunuchs cut hair
eunuchs cut hair : चैन्नई – सोशल मीडिया पर एक वीडियो जोरसोर से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि कुछ लोगों ने दो किन्नरों से मारपीट की और फिर उसके बाल काटते नजर आ रहे है। इस वीडियो में किन्नर के शरीर पर चोट के निशान भी देखें जा रहे हैं और साथ ही वह किन्नर जोर-जोर से बिलखती हुई नजर आ रही है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
तमिलनाडु में किन्नरों से मारपीट का वीडियो सामने आया है! Social Activist Grace Bano @thirunangai ने यह वीडियो Share किया है। वीडियो में 2 युवक किन्नरों से मारपीट करते व उनके बाल काटते दिखाई दे रहे है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। pic.twitter.com/wTWJCB7bgZ
— Ajay Sharma (@Ajaysharma2280) October 13, 2022
eunuchs cut hair : वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि इसमें एक किन्नर बैठी हुई है। एक आदमी दूसरी किन्नर के बाल ब्लेड से काट रहा है। उसकी आंख सूजी हुई है। वह कह रहा है कि ये मर्दों से पैसे वसूलती थी। हमें इनके साथ क्या करना चाहिए। इसके बाद आरोपी दूसरी किन्नर की ओर इशारा कर ताना मार रहा है- अब सब खत्म। तुम अब ज्यादा अच्छी और खूबसूरत लग रही हो ना?
read more : 4 बच्चों की मां पर चढ़ा प्यार का भूत, करवा चौथ से पहले ही पति ने प्रेमी से करवा दी शादी
eunuchs cut hair : 19 सेकंड का यह वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। तमिलनाडु साउथ जोन आईजी असरा गर्ग ने बताया कि आरोपी और किन्नरों के बीच अच्छीखासी जान पहचान थी। इनमें से एक कपल रिलेशनशिप में भी रहा, लेकिन बाद में वे अलग हो गए थे।
eunuchs cut hair : जानकारी के अनुसार यह वीडियो लगभग तीन दिन पहले का बताया जा रहा है आरोपियों ने किन्नरों को धमकाने के लिए उनसे मार-पीट का वीडियो चार वॉट्सऐप ग्रुपों में शेयर किया था। वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले उन्हें बेरहमी से पीटा गया। घटना के बाद किन्नर इतना डर गईं कि वे इलाज के लिए अस्पताल भी नहीं गईं। केवल एक पीड़ित का ही पता चल सका, दूसरी ने आरोपियों के डर से शहर छोड़ दिया है।