वन्दे भारत के Software में गड़बड़ी, लॉक हो गए ट्रेन के सभी 16 ऑटोमेटिक दरवाजे, इस तरह बाहर आये पैसेंजर्स

  •  
  • Publish Date - February 14, 2023 / 08:40 PM IST,
    Updated On - February 14, 2023 / 08:40 PM IST

Vande Bharat Sleeper Train Update

Vande Bharat software glitch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही मंबुई में दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। सोमवार को ठाणे रेलवे स्टेशन पर मुंबई-शिरडी ट्रेन के दरवाजे खुल नहीं रहे थे, जिस कारण यात्री ट्रेन में ही बंद हो गए। तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन के सभी 16 डिब्बों के दरवाजे बंद हो गए और स्टेशन पर पहुंचने पर गेट खुले ही नहीं। इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन में पीछ बैठे गार्ड से ट्रेन से उतारने के लिए कहा। तब जाकर यात्री ट्रेन से उतरे।

इस राज्य को मिला नया DGP, तीन अफसरों के पैनल में तेजतर्रार IPS अजय सिंह के नाम को मिली हरी झंडी

Vande Bharat software glitch: यह घटना रविवार की है। यहां ठाणे स्टेशन पर मुंबई-शिरडी ट्रेन में यात्रियों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। पूरी 16 डिब्बों वाली ट्रेन के दरवाजे नहीं खुले। इस कारण ट्रेन निर्धारित समय से 12 मिनट की देरी पर थी। अधिकारियों का कहना है कि ये समस्याएं थोड़े समय के लिए होती हैं और अक्सर नई ट्रेनों के संचालन के दौरान इस तरह की समस्याएं देखी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के दौरान ट्रेन के सॉफ्टवेयर को यह नहीं समझ आता कि ट्रेन रुक गई है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए वह ट्रेन के गेट नहीं खोलता है।

यहाँ मिलती हैं मनचाही “किराए की गर्लफ्रेंड”, खर्च करने पड़ते हैं महज इतने रूपये, बस ये करना होता हैं मना

Vande Bharat software glitch: सीआर के एक अधिकारी ने कहा, “यह थोड़े समय की एक समस्या थी, जिसकी वजह से दरवाजे खुलते नहीं हैं। इसमें कंट्रोल सॉफ्टवेयर यह नहीं समझ पाता कि ट्रेन पूरी तरह से रुक गई है। इस कारण सुरक्षा उपायों को देखते हुए सॉफ्टवेयर ने ट्रेन के दरवाजों को खोलने की अनुमति नहीं दी। इस गड़बड़ी को दादर में ठीक कर लिया गया था और उसके बाद दरवाजों को खोलने और बंद करने में कोई समस्या नहीं आई।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें