प्रदेश में नहीं बढ़ेगा पेट्रोल-डीजल पर वैट, समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने किया ऐलान

VAT on petrol and diesel will not increase in the state : लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार

  •  
  • Publish Date - July 30, 2022 / 03:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

लखनऊ : VAT on petrol and diesel Chhattisgarh : लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने आम जनता को राहत देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि, प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं बढ़ाया जाएगा।इसके साथ ही सीएम ने एसजीएसटी की चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : हैकर ने वायरल की लड़की की न्यूड तस्वीरें, पीड़िता ने दोस्त के साथ मिलकर किया कुछ ऐसा कि हर तरफ हो रही तारीफ

सीएम ने अफसरों को दिया 1.50 लाख करोड़ राजस्व संग्रह करने का टारगेट

VAT on petrol and diesel will not increase in the state :  सीएम योगी ने कहा कि पिछले 6 महीने में जीएसटी से 4 लाख नए व्यापारी जोड़े गए हैं। उन्होंने अफसरों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1.50 लाख करोड़ राजस्व संग्रह का टारगेट दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में साफ कहा कि यूपी में पेटोल-डीजल पर वैट नहीं बढ़ेगा। सीएम ने अफसरों से ये भी कहा कि व्यापारियों के साथ मित्रवत व्यवहार रखें और टैक्स चोरों से सख्ती से निपटा जाए।

यह भी पढ़े : 30 हजार किलो ड्रग्स को नष्ट करेगी NCB की टीम, गृह मंत्री अमित शाह रहेंगे मौजूद 

जोनवार तय किया जाएगा टारगेट

VAT on petrol and diesel will not increase in the state :  मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे से जोनवार टारगेट तय किया जाएगा और साप्ताहिक समीक्षा होगी। माह के अंत में खुद सीएम जोन वार की रिपोर्ट देखेंगे। सीएम ने कहा कि जीएसटी से जोड़ने के लिए छोटे कस्बों में गोष्ठियां आयोजित की जाएं। इसके अलावा, राज्य कर विभाग को निर्देश दिया कि फील्ड के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा की जाए। सीएम ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में राजस्व संग्रह के लिए जोनवार लक्ष्य की समीक्षा की। उन्होंने लक्ष्य प्राप्ति के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली और अलग-अलग जोन के पोटेंशियल के अनुसार राजस्व संग्रह को बढ़ाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : जिम ट्रेनर ने युवती को बनाया हवस का शिकार, युवक ने पीड़िता को ऐसे फसाया था अपने जाल में 

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें