Vellore College Ragging Video वेल्लोर कॉलेज का रैगिंग वीडियो आया सामने, छात्रों को अर्धनग्न अवस्था में दौड़ाकर, प्राइवेट पार्ट में मारी ये चीज ….जानें

Vellore College Ragging Video Ragging video of Vellore College surfaced, made students run in a semi-naked state वेल्लोर के एक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया हैं। जिसमें एक हॉस्टल के छात्र को अर्ध नग्न स्थिति में कॉलेज के छात्र दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस खबर का खुलासा एक वीडियो सामने आने के बाद हुए जिसमें एक छात्र कॉलेज कैंपस की ओर भागता हुए दिख रहा हैं।  

  •  
  • Publish Date - November 10, 2022 / 04:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

Vellore College Ragging Video: वेल्लोर के एक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया हैं। जिसमें एक हॉस्टल के छात्र को अर्ध नग्न स्थिति में कॉलेज के छात्र दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस खबर का खुलासा एक वीडियो सामने आने के बाद हुए जिसमें एक छात्र कॉलेज कैंपस की ओर भागता हुए दिख रहा हैं।

Read More:भरोसा जीतकर छोटू ने पड़ोसी की 5 साल की बेटी को बनाया हवस का शिकार, दुकान पर आई थी आटा लेने

Vellore College Ragging Video वायरल हो रहा वीडिया दरशल वेल्लोर के मशहूर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा हैं। Reddit पोस्ट पर इस वीडियो को डालने के बाद हटा दिया गया. दावा किया जा रहा है कि वीडियो 09 अक्टूबर 2022 का है। इस दिन जूनियर मिस्टर मेन्स हॉस्टल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस दिन कुछ सीनियर छात्र नए बैच में एडमिशन लेने वाले छात्रों की रैंगिंग करते नजर आ रहे हैं।

Read More: बेरोजगार युवाओं को बाइक देगी सरकार, इस योजना के तहत आप भी ले सकते हैं लाभ 

Vellore College Ragging Video कॉलेज हॉस्टल से कॉलेज कैंपस की और दौड़ते अर्धनग्न छात्र का वीडियो हैरान कर देने वाला हैं। वार्डन और डॉक्टर्स के कैंपस से जाने के बाद जूनियर्स को कथित तौर पर अपने अंडरवियर में हॉस्टल के चारों ओर घूमने के लिए मजबूर किया गया। वहीं छात्रों को जबरन पुशअप्स करने के लिए भी कहा गया।

 Read More: SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, बंद हो जाएगा आपका YONO अकाउंट! जानिए क्यों..