अवैध शस्‍त्र से फायरिंग का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

अवैध शस्‍त्र से फायरिंग का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 13, 2020 / 06:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

संभल (उप्र) 13 दिसंबर (भाषा) संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में अवैध असलहों से फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसका रविवार को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है जो इस समय दिल्ली में हैं। उन्‍होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम दिल्ली भेजी गई है और उन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

एसपी ने बताया कि जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसमें कुछ युवक अवैध शस्त्र से फायरिंग करते नजर आ रहे थे। इसकी जांच करने पर पता चला कि वीडियो रजपुरा थाना क्षेत्र के काऊया गांव का है। उन्‍होंने बताया कि यह लगभग एक माह पुराना वीडियो है जिसके संबंध में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भाषा सं आनन्द प्रशांत

प्रशांत