Dr Raman Singh: कैबिनेट विस्तार से पहले विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह पहुंचे दिल्ली.. PM नरेंद्र मोदी से की भेंट-मुलाक़ात, जानें क्या हुई चर्चा..

डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर देते हुए बताया कि, "आज दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय मुलाकात हुई।

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 01:39 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 01:41 PM IST

Dr Raman Singh's meeting with PM || Image- Dr Raman Singh's 'X'

HIGHLIGHTS
  • डॉ रमन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
  • पीएम को नए विधानसभा भवन लोकार्पण का न्योता
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा रजत जयंती वर्ष में नया भवन पाएगी

Dr Raman Singh’s meeting with PM: नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज नई दिल्ली के प्रवास पर है। उन्होंने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात की जानकारी डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर देते हुए बताया कि, “आज दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नव निर्मित भवन लोकार्पण के लिए सादर आमंत्रित किया।”

READ MORE: Today Live News and Updates 19th August 2025: कल साय कैबिनेट में शामिल होंगे 3 नए मंत्री, राजभवन में संपन्न होगा शपथ ग्रहण..

Dr Raman Singh’s meeting with PM: विस अध्यक्ष डॉ सिंह ने आगे लिखा कि, “प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में हमारी विधानसभा अपने नए भवन में प्रवेश करेगी और इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कर-कमलों से विधानसभा का लोकार्पण हम सभी विधानसभा सदस्यों के लिए गौरव का दिवस बनेगा।”

1. डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री से क्यों मुलाकात की?

डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया।

2. नया विधानसभा भवन कब लोकार्पित किया जाएगा?

विधानसभा का नया भवन छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित किया जाएगा।

3. इस मुलाकात का क्या महत्व है?

यह मुलाकात प्रतीकात्मक और औपचारिक थी, जिसमें राज्य के विकास और गौरव से जुड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि साझा की गई।