(फाइल फोटो के साथ)
तिरुवनंतपुरम, पांच अप्रैल (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस ट्रेन अग्निकांड के संदिग्ध को पकड़ने के लिए जांच दल को बुधवार को बधाई दी। इस घटना में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।
विजयन ने कहा कि घटना के तीन दिनों के अंदर हमलावर का पकड़ा जाना केरल पुलिस के जांच कौशल और विभिन्न केंद्रीय तथा राज्य एजेंसियों से प्राप्त सहयोग को दर्शाता है।
उन्होंने जांच में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों और छानबीन में सहयोग करने वाले महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस), केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और रेलवे सहित अन्य एजेंसियों को भी बधाई दी।
इस बीच, केरल मंत्रिमंडल ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आज फैसला किया। सूत्रों के मुताबिक, फैसला किया गया है कि आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से प्रदान की जाएगी।
एक ट्रेन में आग लगाने के संदेह में शाहरुख सैफी नाम के व्यक्ति को महाराष्ट्र के रत्नागिरी से एटीएस ने हिरासत में लिया है।
गौरतलब है कि केरल के कोझिकोड जिले में एक ट्रेन में रविवार रात एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर आग लगा दी थी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य लोग झुलस गए थे।
भाषा नोमान मनीषा
मनीषा