बेंगलुरु, 30 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित टिप्पणी को ‘‘निम्नतम स्तर का घृणास्पद भाषण’’ और हिंसा के लिए उकसावे की कार्रवाई बताया, जिसका लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्यों द्वारा प्रयुक्त भाषा अब निम्न स्तर पर पहुंच गई है।
विजयेंद्र ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी का सिर कलम करने संबंधी घिनौना बयान निम्नतम स्तर का घृणास्पद भाषण और हिंसा को भड़काने वाली कार्रवाई है, जिसका लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि जब निर्वाचित प्रतिनिधि ऐसी ‘‘जहरीली’’ भाषा का सहारा लेते हैं, तो यह घृणा और असहिष्णुता पर आधारित मानसिकता को उजागर करता है।
उन्होंने कहा, ‘‘इंडी गठबंधन ने गाली-गलौज, धमकियों और घटिया राजनीति को सामान्य बना दिया है, और नागरिक संवाद के हर मानदंड को नष्ट कर दिया है। भारत की जनता गाली-गलौज की इस राजनीति को समझेगी और इस खतरनाक मानसिकता को पूरी ताकत से खारिज करेगी।’’
मोइत्रा ने शाह के खिलाफ अपनी टिप्पणी से राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था, जिसमें उन्होंने उन पर बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया था और कथित तौर पर कहा था कि उनका ‘‘सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए।’’
भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनकी ‘‘इन घृणास्पद टिप्पणियों’’ की आलोचना की और पूछा कि क्या यह तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक रुख है।
मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार सीमा सुरक्षा पर अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है।
मोइत्रा की टिप्पणी से हंगामा मच गया और भाजपा ने कृष्णानगर के कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश