Home » Country » Vikram Misri America Visit Updates, Discussion on taking forward the India-US Compact programme
Vikram Misri America Visit Updates: भारत-पाक जंग के बाद पहली बार विदेश सचिव का अमरीका दौरा.. जानें क्या होगा इस प्रवास का मकसद
यह दौरा फरवरी में प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के बाद हो रहा है। फरवरी में दोनों पक्षों ने 21वीं सदी के लिए भारत-अमेरिका कॉम्पैक्ट (सैन्य साझेदारी, तीव्र व्यापार और प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों को बढ़ावा देना) शुरू किया था।
Publish Date - May 27, 2025 / 06:40 AM IST,
Updated On - May 27, 2025 / 06:46 AM IST
HIGHLIGHTS
विदेश सचिव विक्रम मिसरी 27-29 मई तक अमेरिका के दौरे पर
अमेरिकी अधिकारियों से वार्ता, PM मोदी की फरवरी यात्रा के बाद पहला दौरा
भारत-अमेरिका कॉम्पैक्ट पर चर्चा, सैन्य-व्यापार साझेदारी को मिलेगी गति
Vikram Misri America Visit Updates: नई दिल्ली: विदेश सचिव विक्रम मिसरी मंगलवार से अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि फरवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा के बाद मिसरी अमेरिका का दौरा कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, “विदेश सचिव विक्रम मिसरी 27 से 29 मई को वाशिंगटन डीसी का दौरा करेंगे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।”
Vikram Misri America Visit Updates: एक बयान में बताया गया, “यह दौरा फरवरी में प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के बाद हो रहा है। फरवरी में दोनों पक्षों ने 21वीं सदी के लिए भारत-अमेरिका कॉम्पैक्ट (सैन्य साझेदारी, तीव्र व्यापार और प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों को बढ़ावा देना) शुरू किया था।”
❓ प्रश्न 1: विक्रम मिसरी का अमेरिका दौरा कब से कब तक है?
विदेश सचिव विक्रम मिसरी का अमेरिका दौरा 27 मई से 29 मई 2025 तक होगा। वह तीन दिनों तक वाशिंगटन डीसी में रहेंगे।
❓ प्रश्न 2: इस दौरे का उद्देश्य क्या है?
इस दौरे का उद्देश्य भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना है। विक्रम मिसरी अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और सैन्य सहयोग, व्यापार, और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।
❓ प्रश्न 3: यह दौरा किस पृष्ठभूमि में हो रहा है?
यह दौरा फरवरी 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद हो रहा है। उस यात्रा में दोनों देशों ने “21वीं सदी के लिए भारत-अमेरिका कॉम्पैक्ट” की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य रणनीतिक, व्यापारिक और तकनीकी सहयोग को गहराना है।