Vikram Misri Press Briefing: आज संसदीय समिति को ब्रीफ करेंगे विदेश सचिव.. कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी रहेंगे मौजूद

विदेश सचिव सोमवार को संसदीय समिति को भारत-पाक सैन्य संघर्ष पर जानकारी देंगे

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 11:47 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 08:33 AM IST

Vikram Misri Press Conference || Image- The Hindu

HIGHLIGHTS
  • विदेश सचिव विक्रम मिस्री सोमवार‑मंगलवार को संसदीय समिति को भारत‑पाक ताजा हालात ब्रीफ करेंगे।
  • ब्रीफिंग पहलगाम हमले के जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एवं 10 मई संघर्ष‑विराम प्रसंग पर केंद्रित।
  • 59‑सदस्यीय ऑल‑पार्टी डेलिगेशन 33 देशों का दौरा करेगा; विदेश नीति समर्थन अभियान तेज।

Vikram Misri Press Conference: नयी दिल्ली: विदेश सचिव विक्रम मिसरी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हुए भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर सोमवार को एक संसदीय समिति को जानकारी देंगे।

Read More: Who is Priyanka Senapati: जासूस ज्योति मल्होत्रा के बाद अब एक और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में!.. जा चुकी है पाकिस्तान, जानें इसके बारें में

यह बैठक भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाने और उसके बाद दोनों देशों के बीच हुए सैन्य संघर्ष की पृष्ठभूमि में हो रही है। भारत और पाकिस्तान 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए सहमत हुए।

Vikram Misri Press Conference: मिसरी सोमवार और मंगलवार को कांग्रेस सदस्य शशि थरूर की अध्यक्षता वाली समिति को ‘‘भारत और पाकिस्तान के संबंध में विदेश नीति की मौजूदा स्थिति’’ के बारे में जानकारी देंगे।

भाजपा के राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता वाली जल संसाधन समिति को विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा बाढ़ परिदृश्य, नदी तटों के संरक्षण, मिट्टी के कटाव, मानसून के दौरान राहत उपायों, सीमा पार बहने वाली नदियों सहित अन्य मुद्दों पर जानकारी दी जाएगी।

Read Also: नेपाल: ‘सागरमाथा संवाद’ में पर्वतीय पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया गया

Vikram Misri Press Conference: गौरतलब है कि, ऑपरेशन सिन्दूर की कामयाबी के बाद 33 अलग-अलग देशों में ऑल पार्टी डेलिगेशन भेज रही है। सरकारी सूत्रों के अनुसार 59 सदस्यों वाले 7 डेलिगेशन 33 देशों का दौरा करेंगे। इस ऑल पार्टी डेलिगेशन में 51 नेता और 8 राजदूत शामिल किये गए है।