Vispy Kharadi Guinness World Record: स्टील मैन ऑफ इंडिया विस्पी खराड़ी ने रचा इतिहास, ताकत देख आप भी हो जाएंगे हैरान, यहां देखें वीडियो

Vispy Kharadi Guinness World Record: विस्पी खराड़ी ने हरक्यूलिस पिलर्स चैलेंज में 261 किलोग्राम (575.4 पाउंड) का वजन सफलतापूर्वक उठाया है।

Vispy Kharadi Guinness World Record: स्टील मैन ऑफ इंडिया विस्पी खराड़ी ने रचा इतिहास, ताकत देख आप भी हो जाएंगे हैरान, यहां देखें वीडियो

Vispy Kharadi Guinness World Record/Image Credit: @Sheetal2242 X Handle

Modified Date: October 12, 2025 / 02:08 pm IST
Published Date: October 12, 2025 2:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत के मशहूर मार्शल आर्टिस्ट विस्पी खराड़ी ने बनाया नया कीर्तिमान।
  • विस्पी खराड़ी ने हरक्यूलिस पिलर्स चैलेंज में 261 किलोग्राम (575.4 पाउंड) का वजन उठाया है।
  • विस्पी खराड़ी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

Vispy Kharadi Guinness World Record: नई दिल्ली: भारत के मशहूर मार्शल आर्टिस्ट विस्पी खराड़ी जो की स्टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से भी मशहूर है वो हमेशा वह अपने नए कीर्तिमान से दुनिया को हैरान करते हैं। वहीं विस्पी खराड़ी ने एक बार फिर से दुनिया को हैरान कर दिया है। दरअसल, विस्पी खराड़ी ने हरक्यूलिस पिलर्स चैलेंज में 261 किलोग्राम (575.4 पाउंड) का वजन सफलतापूर्वक उठाते हुए नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। बताया जाता है कि इस श्रेणी में किसी पुरुष द्वारा उठाया गया सबसे भारी वज़न का रिकॉर्ड है। पंजाब के अटारी बॉर्डर पर पंजाब के अटारी बॉर्डर पर को उन्होंने ये कर दिखाया।

यह भी पढ़ें: India Vs West Indies 2nd Test Match: दिल्ली टेस्ट में भारत का दबदबा, कुलदीप की फिरकी में फंसी वेस्टइंडीज 248 पर ऑलआउट, फॉलोऑन खेलने उतरी मेहमान टीम

विस्पी ने एक मिनट तक वजन उठाकर बनाया रिकॉर्ड

Vispy Kharadi Guinness World Record: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, दोनों खंभे का वजन करीब आधे पोलर बीयर के बराबर था। इसके 1 मिनट तक उठाना था। विस्पी खराड़ी एक मिनट से ज्यादा समय तक इस वजन को उठाए रखा। इस रिकॉर्ड ने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया। बाद में इन खंभों को कई लोगों ने मिलकर दूसरी जगह पर रखा।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Railway Recruitment 2025: RRB सेक्शन कंट्रोलर में भर्ती की आखिरी तारीख बेहद करीब, ग्रेजुएट्स पास करें फटाफट अप्लाई

विस्पी ने भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया रिकॉर्ड

Vispy Kharadi Guinness World Record: विस्पी खराड़ी अपने इस नए रिकॉर्ड को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया। इतना ही नहीं विस्पी ने अपने गुरु शिहान और हंशी को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। बता दें कि विस्पी का यह 17वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विस्पी का हरक्यूलिस पिलर्स के साथ एक मजबूत इतिहास रहा है। साल 2024 नवंबर में उन्होंने 166.7 किलोग्राम और 168.9 किलोग्राम वजन के साथ, 2 मिनट 10.75 सेकंड में हरक्यूलिस पिलर्स (पुरुष) को सबसे लंबे समय तक थामे रखने का रिकॉर्ड बनाया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.