India Vs West Indies 2nd Test Match/Image Source: BCCI
नई दिल्ली: India Vs West Indies 2nd Test Match Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच का तीसरा दिन दोनों टीमों के लिए बेहद अहम बन गया है। वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद टीम इंडिया ने मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया।
India Vs West Indies 2nd Test Match: भारतीय गेंदबाजों का इस पारी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की रीढ़ तोड़ दी। वहीं रवींद्र जडेजा को 3 सफलताएं मिलीं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लेकर अपना योगदान दिया।
𝙄𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜𝙨 𝘽𝙧𝙚𝙖𝙠!
5⃣ wickets for Kuldeep Yadav
3⃣ wickets for Ravindra Jadeja
1⃣ wicket each for Mohd. Siraj and Jasprit Bumrah #TeamIndia lead by 270 runs and have enforced the follow-on 👍Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/qEIjD4t2OT
— BCCI (@BCCI) October 12, 2025
India Vs West Indies 2nd Test Match: भारत ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया था और 270 रनों की बढ़त हासिल कर ली। वेस्टइंडीज यह बढ़त नहीं पार कर पाया और फॉलोऑन नहीं बचा सका जिसके चलते उसे दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा है। अब भारत की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वह वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 270 रनों के भीतर रोककर पारी की जीत हासिल कर सकेगा। अगर ऐसा होता है तो यह भारत के लिए इस टेस्ट सीरीज में एक शानदार जीत होगा।