दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 73 मामलों में वांछित अपराधी पकड़ा गया

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 73 मामलों में वांछित अपराधी पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 08:45 PM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर प्रदेश में 73 मामलों में शामिल एक अपराधी को आखिरकार पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में उसके घर के पास छापेमारी के बाद पकड़ लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय इस अंतरराज्यीय अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और उसपर हत्या का प्रयास, डकैती, सेंधमारी, चोरी और शस्त्र अधिनियम के मामले दर्ज हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “एक सितंबर को पुलिस ने मुस्तफाबाद में वकील नाम के अपराधी के घर के पास जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।”

अपराधी इस साल मार्च में सोनिया विहार थाना क्षेत्र में हुई एक चोरी के मामले में भी वांछित था।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 331(4) (घर में अतिक्रमण या सेंधमारी के लिए दंड) और 305 (घर में चोरी) के तहत मामला दर्ज किया।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर अपराधी के उंगलियों के निशान मिले हैं।

अधिकारी ने बताया कि वकील के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई थानों में मामले दर्ज हैं।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप