बेंगलुरुः कर्नाटक विधानसभा के 222 में बीजेपी को 104 सीट, कांग्रेस 78 और जेडीएस को 38 सीट जबकी अन्य को दो सीट मिले हैं। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लेकिन स्पष्ट बहुमत किसी पार्टी को नहीं मिला है। कांग्रेस से कुमारस्वामी और बीजेपी से येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है।
कौन जीता, कौन हारा
कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट पर चुनाव हार गए हैं, बादामी सीट पर उन्हें मुश्किल से जीत मिली है। बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से 35,397 वोटों से जीते। बीजेपी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा शिवमोग्गा से जीते। जेडीएस उम्मीदवार एसए महेश कांग्रेस के रविशंकर से सिर्फ 74 वोटों के अंतर से हारे।
यह भी पढ़ें : सैमसंग, सोनी और नोकिया ने अपने फ्लैगशिप फोन्स की कीमतें घटाईं, जानिए कीमत
बीजेपी की बड़ी पार्टी बनता देख कांग्रेस ने सियासी दांव फेंका है। कांग्रेस ने जेडीएस से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मिलकर दावा पेश किया है। वहीं येदियुरप्पा ने भी सरकार बनाने की पेशकश की है।
वेब डेस्क, IBC24