कोच्चि, आठ अगस्त (भाषा) केरल उच्च न्यायालय ने वायनाड के मुंडक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों में 30 जुलाई को बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलनों के संबंध में स्वतः संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार को एक मामला दर्ज किया।
इस भूस्खलन के कारण कम से कम 226 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग विस्थापित हो गए।
न्यायमूर्ति ए के जयशंकरन नांबियार और न्यायमूर्ति वी एम श्याम कुमार की पीठ ने अदालत के महापंजीयक को मीडिया रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। खंडपीठ शुक्रवार सुबह मामले पर विचार करेगी।
अधिकारियों के अनुसार, 30 जुलाई को मुंडक्कई और चूरलमाला में हुए विनाशकारी भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है।
स्थानीय प्रशासन द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 138 लोग अब भी लापता हैं।
भाषा सिम्मी पवनेश
पवनेश