जयपुर, 19 नवंबर (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनसे किए वादों को पूरा कर रही है।
यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि किसानों की आर्थिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सरकार तीन हजार रुपये की राशि अलग से दे रही है जिससे किसानों को केंद्र व राज्य सरकार से अब नौ हजार रुपये प्रतिवर्ष सम्मान निधि की राशि मिल रही है और इसे चरणबद्ध तरीके से 12 हजार रुपये तक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसानों से किए वादों को पूरा किया जा रहा है तथा राज्य सरकार प्रदेश में जल व्यवस्था के लिए निरंतर काम कर रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोयंबटूर में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 21वीं किस्त के हस्तान्तरण कार्यक्रम को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री शर्मा इस कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े और यहां आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित किया।
एक बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा, “किसान हमारे देश की रीढ़ है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अब तक 20 किस्त जारी हुई हैं जिससे राजस्थान के किसानों के खातों में 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है और 21वीं किस्त में लगभग 1400 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में जमा करने का काम किया गया है।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान