CM Devendra Fadnavis: ‘मराठी भाषा के नाम पर गुंडागर्दी नहीं करेंगे सहन..’ सीएम फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी, कहा- होगी कार्रवाई

CM Devendra Fadnavis: 'मराठी भाषा के नाम पर गुंडागर्दी नहीं करेंगे सहन..' सीएम फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी, कहा- होगी कार्रवाई

CM Devendra Fadnavis: ‘मराठी भाषा के नाम पर गुंडागर्दी नहीं करेंगे सहन..’ सीएम फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी, कहा- होगी कार्रवाई

CM Devendra Fadnavis/ Image Credit: ANI

Modified Date: July 4, 2025 / 06:50 pm IST
Published Date: July 4, 2025 6:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मराठी भाषा के नाम पर गुंडागर्दी पर भड़के सीएम फडणवीस।
  • जोधपुर स्वीट शॉप के मालिक के साथ मारपीट।
  • दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी।

मुंबई। CM Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से मराठी भाषा को लेकर तनाव चल रहा है। जिसने अब राजनीतिक तुल पकड़ लिया है। बीते दिनों एमएनएस के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट को लेकर सीएम फडणवीस का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कार्रवाई की बात कही है।

Read More: छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग होगी पूरी! राजधानी के लिए किया पैदल मार्च 

दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, “मैं स्पष्ट शब्दों में बताना चाहता हूं महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर गर्व करने में कोई गलत बात नहीं है लेकिन भाषा के चलते अगर कोई गुंडागर्दी करेगा तो इसे हम सहन नहीं करेंगे। कोई अगर भाषा के आधार पर मारपीट करेगा तो यह सहन नहीं किया जाएगा। जिस प्रकार की घटना हुई है उसपर पुलिस ने कार्रवाई भी की है और आगे भी अगर कोई इस तरह भाषा को लेकर विवाद करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी। ”

 ⁠

Read More: VRL Logistics Share Price: 5 साल में पैसा किया तिगुना, अब हर शेयर पर बोनस शेयर के ऐलान से निवेशक में खुशी का ठिकाना नहीं….

क्या था पूरा मामला

CM Devendra Fadnavis: बता दें कि, 28 जून को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के मीरा रोड पर जोधपुर स्वीट्स के मालिक के साथ मराठी बोलने से मना करने पर मारपीट की थी। जिसके बाद पुलिस ने मनसे कार्यकर्ता के 7 सदस्यों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था।

 


लेखक के बारे में