Weekend curfew will continue in Delhi, 50% employees will work in offices

अभी नहीं हटेगा वीकेंड कर्फ्यू, निजी दफ्तरों में 50 फीसदी स्टाफ के साथ होगा काम, सीएम केजरीवाल के प्रस्ताव को LG ने ठुकराया

अभी नहीं हटेगा वीकेंड कर्फ्यू, दफ्तर में 50% स्टाफ के साथ होगा कामः Weekend curfew will continue in Delhi, 50% employees will work in offices

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : January 21, 2022/2:10 pm IST

दिल्लीः Weekend curfew will continue in Delhi देश की राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने को लेकर सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव को अब उपराज्यपाल ने ठुकरा दिया है। दिल्ली सरकार की ओर से भेजे प्रस्ताव पर अनिल बैजल ने कहा कि जब तक स्थिति में और सुधार नहीं आता है, तब तक ये पाबंदियां जारी रहनी चाहिए। उनका कहना है कि नए केसों की रफ्तार जब तक नियंत्रित नहीं हो जाती है, तब तक पाबंदियों को जारी रखना सही रहेगा।.

Read more : भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने जन्‍मदिन पर की गर्लफ्रेंड से सगाई, देखें PHOTOS 

Weekend curfew will continue in Delhi सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया था कि दिल्ली में कोरोना के नए केसों में कमी देखी जा रही है। ऐसे में बाजारों में ऑड ईवन का सिस्टम खत्म किया जाना चाहिए और वीकेंड कर्फ्यू को भी हटा देना चाहिए। उनकी ओर से तीसरा प्रस्ताव निजी दफ्तरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की भी परमिशन देने की बात थी। इनमें से एलजी ने दो प्रस्तावों को खारिज कर दिया, लेकिन निजी दफ्तरों में 50 फीसदी मौजदूगी की बात को मान लिया है। फिलहाल दिल्ली में लगे वीकेंड कर्फ्यू के तहत हर शुक्रवार को रात 10 बजे से कर्फ्यू लागू होता है और यह सोमवार को सुबह 5 बजे तक जारी रहता है।

Read more :  6 राज्यों में फिर लगेगा लॉकडाउन? तेजी से फैल रहा संक्रमण.. कोविड स्थिति ने स्वास्थ्य मंत्रालय की बढ़ाई चिंता 

बता दें कि गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 12,306 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जबकि पॉजिटिविटी रेट 21।48% है। बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में नए मामले भी कम हुए और पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आया। हालांकि, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 43 मरीजों की मौत हुई है, जो तीसरी लहर में दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें है।