डब्ल्यूईएफ ने स्मार्ट सिटी की रूपरेखा बनाने के लिए भारत के चार शहरों को चुना

डब्ल्यूईएफ ने स्मार्ट सिटी की रूपरेखा बनाने के लिए भारत के चार शहरों को चुना

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 06:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) बेंगलुरु, फरीदाबाद, इंदौर और हैदराबाद विश्व के उन 36 शहरों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने ‘जी 20 ग्लोबल स्मार्ट सिटी अलायंस’ के तहत नयी तकनीक को सुरक्षित तरीके से अपनाने की रूपरेखा बनाने पर सहमति जताई है।

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि कोविड-19 के कारण शहरों में तेजी से नयी तकनीक अपनाई जा रही है और सरकारें सीमित संसाधनों के साथ महामारी के बढ़ते हुए खतरे का सामना कर रही हैं।

वक्तव्य में कहा गया कि डब्ल्यूईएफ ने छह महाद्वीपों के 22 देशों के 36 शहरों को जी 20 ग्लोबल स्मार्ट सिटी अलायंस द्वारा विकसित की जा रही नयी वैश्विक नीति की रूपरेखा बनाने के लिए चुना है।

बेंगलुरु, फरीदाबाद, इंदौर, और हैदराबाद के अलावा लंदन, मास्को, टोरंटो ब्रासीलिया, दुबई और मेलबर्न को भी इसके लिए चुना गया।

भाषा यश धीरज

धीरज