वाह साहब जवाब नहीं! गए थे सर्वे करने, रिश्तेदारों के नाम करवा आए 35 करोड़ रुपए की जमीन, जानिए कैसे किया गड़बड़झाला

The employees who went to survey got the land in their name: वाह साहब जवाब नहीं! गए थे सर्वे करने, रिश्तेदारों के नाम करवा आए 35 करोड़ रुपए की जमीन, जानिए कैसे किया गड़बड़झाला

वाह साहब जवाब नहीं! गए थे सर्वे करने, रिश्तेदारों के नाम करवा आए 35 करोड़ रुपए की जमीन, जानिए कैसे किया गड़बड़झाला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: September 12, 2022 5:16 pm IST

The employees who went to survey got the land in their name: हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सर्वे करने गए कर्मचारियों ने अपने और अपने रिश्तेदारों के नाव पर जमीन आवंटन करवा ली। जानकारी के अनुसार बंदोबस्त कार्यालय के दो कर्मचारियों को सर्वे के लिए मांडू भेजा गया था। वहां दोनों ने 28.43 एकड़ जमीन खुद और अपने रिश्तेदारों के नाम करा ली। इस जमीन की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिस जमीन का घोटाला हुआ है, गैरमजरुआ है। इस जमीन की खरीद-फरोख्त नहीं हो सकती है।

ये भी पढ़ें- पत्नी ने नहीं पूरी की डिमांड तो पति ने प्राइवेट पार्ट में डाल दिया Fevikwik, पूरा मामला जानकर दहल जाएगा दिल

कर्मचारियों ने ग्रामीणों की जमीन को हड़पा

The employees who went to survey got the land in their name: मिली जानकारी के मुताबिक राजेंद्र यादव और पप्पू यादव नाम के दो कर्मचारियों के नेतृत्व में एक टीम को सर्वे के लिए रामगढ़ के मांडू अंचल के कोतरे और पंचड़ा भेजा गया था। जमीन का सर्वे करने की जगह राजेंद्र यादव ने 11.08 करोड़ मूल्य की 9 एकड़ जमीन और पप्पू गोप ने 23.92 करोड़ रुपये कीमत की 18 एकड़ जमीन अपने ही नाम करा ली। यह हेराफेरी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मनोज कुमार दीक्षित और पेशकार विनोद शाह के कार्यकाल में हुई।

 ⁠

ये भी पढ़ें- ईओडब्ल्यू के चंगुल में ऐसे फंसे ‘घोटालेबाज बिशप’, जांच एजेंसी लगातार कर रही थी ट्रेस, कई राजों से उठ सकता है पर्दा

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

The employees who went to survey got the land in their name: मांडू के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत रामगढ, हजारीबाग के डीसी और बंदोबस्त पदाधिकारी हजारीबाग से की थी। यह गड़बड़ी तब पकड़ में आई जब ग्रामीणों की शिकायत पर इस मामले की जांच कोरोना काल में कराई गई। इसके बाद हुई जांच में इस घोटाले का पता चला। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी संपत्ति को हड़पने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस विधायक के एक जैसे स्वर, सरकार को नहीं देना चाहते ये जानकारी, जानें क्या है पूरा मामला

कैसी अपने नाम कराई जमीन

The employees who went to survey got the land in their name:  उत्तर छोटानागपुर के प्रमंडल के आयुक्त चंद्रकिशोर उरांव का कहना है कि सरकारी संपत्ति हड़पने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मांडू में बंदोबस्त कर्मचारियों ने जमीन का सर्वे किया था। यहां साविक खाता नंबर-1 और 6 की जमीन गैरमजरुआ है। इस प्रतिबंधित जमीन की खरीद-फरोख्त नहीं हो सकती है। यह जमीन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सरकार की संपत्ति होती है। लेकिन बंदोबस्त कार्यालय के कर्मचारियों ने जमीन माफियाओं की सांठगांठ से उसे अपने नाम करा लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...