प. बंगाल: हिंसा पर कार्यस्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत होने के खिलाफ भाजपा विधायकों ने किया वॉकआउट

प. बंगाल: हिंसा पर कार्यस्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत होने के खिलाफ भाजपा विधायकों ने किया वॉकआउट

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 02:05 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 02:05 PM IST

कोलकाता, 12 जून (भाषा) मुर्शिदाबाद और महेशतला में हिंसा की घटनाओं को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्तावों को अध्यक्ष द्वारा स्वीकार नहीं किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो विधायकों ने रवींद्रनगर और मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर अलग-अलग कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिस दिए, जिन्हें अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने खारिज कर दिया।

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया, जबकि उनकी पार्टी के सहयोगी पुना भेंगरा ने बुधवार को महेशतला में हुई हिंसा और झड़पों को लेकर एक और प्रस्ताव पेश किया।

अध्यक्ष ने दोनों प्रस्तावों को इस आधार पर खारिज कर दिया कि मुर्शिदाबाद हिंसा का मामला न्यायालय में विचाराधीन है और महेशतला झड़पों से संबंधित मुद्दों पर इस समय सदन में चर्चा नहीं की जा सकती।

भाजपा विधायकों ने अध्यक्ष के फैसले का विरोध किया और तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

भाजपा विधायकों ने अध्यक्ष के फैसले का विरोध करते हुए विधानसभा से वॉकआउट किया और राजभवन तक मार्च किया।

पश्चिम बंगाल की मंत्रियों चंद्रिमा भट्टाचार्य और शशि पांजा ने भाजपा विधायकों के आचरण की निंदा करते हुए दावा किया कि सदन में भगवा झंडा लहराना और ‘हिंदू विरोधी सरकार’ जैसे नारे लगाना ‘अनुचित और असंसदीय’ था।

भाषा वैभव नरेश

नरेश