कोलकाता, 27 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों तक ठंड का दौर जारी रहेगा और न्यूनतम तापमान में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी शहर दार्जीलिंग शनिवार को राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर बंगाल का अलीपुरद्वार मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राज्य के अन्य स्थानों में भी कड़ाके की ठंड महसूस की गई। कलिम्पोंग में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री, श्रीनिकेतन में 9.7 डिग्री और बांकुड़ा में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जहां रविवार सुबह ‘हल्का कोहरा’ छाए रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बंगाल के जिलों में अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जबकि दक्षिण बंगाल के जिलों में अगले चार दिनों तक स्थिति यथावत बनी रहेगी।
विभाग के अनुसार, इसके बाद के तीन दिनों में दक्षिण बंगाल में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है।
आईएमडी ने यह भी बताया कि अगले दो दिनों तक दक्षिण बंगाल और अगले पांच दिनों तक उत्तर बंगाल में सुबह के समय ‘हल्का से मध्यम कोहरा’ छाया रहेगा। अगले एक सप्ताह तक पूरे राज्य में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा।
भाषा सुमित पवनेश
पवनेश