पश्चिम बंगाल सरकार ने कई विभागों को 100 फीसदी कर्मचारी क्षमता के साथ कार्य की अनुमति दी

पश्चिम बंगाल सरकार ने कई विभागों को 100 फीसदी कर्मचारी क्षमता के साथ कार्य की अनुमति दी

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

कोलकाता, चार फरवरी (भाषा) कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में कमी आने के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने कई विभागों को अपने सभी कर्मचारियों को कार्यालय बुलाने की अनुमति प्रदान की है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार ने पिछले साल जून में कार्यालय में कर्मचारियों का कार्य सप्ताह पांच दिन से घटाकर तीन दिन कर दिया था।

साथ ही कार्यस्थल पर 70 फीसदी कर्मचारियों के ही उपस्थित रहने की अनुमति थी। निषिद्ध जोन में रहने वाले कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा गया था।

पश्चिम बंगाल के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार कार्यालय ने पिछले सप्ताह जारी आदेश में कर्मचारियों को सभी कार्य दिवसों में कार्यालय आने को कहा है।

आदेश के मुताबिक, कर्मचारियों को कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ ही मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

इसी तरह का आदेश श्रम एवं वित्त विभागों ने भी जारी किया है।

राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ” हमने कार्यालय में पहले ही 100 फीसदी उपस्थिति की अनुमति प्रदान की है और सभी कर्मचारियों ने कार्यालय आना शुरू कर दिया है।”

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप