पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस कोरोना वायरस से संक्रमित

पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस कोरोना वायरस से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - January 8, 2022 / 04:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

कोलकाता, आठ जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के दमकल विभाग के मंत्री सुजीत बोस एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद वह घर में ही पृथक-वास में हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सुजीत बोस पिछले वर्ष मई में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।

स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘‘कोविड-19 के लक्षण महसूस करने पर मंत्री सुजीत बोस ने शुक्रवार रात आरटी-पीसीआर जांच करवाई, जिसमें वह वायरस से संक्रमित पाए गए। उनमें बीमारी के हल्के लक्षण हैं और वह घर में ही पृथक-वास में हैं।’’

अधिकारी के मुताबिक सुजीत बोस के परिवार के अन्य सदस्यों की जांच शनिवार को की जाएगी।

भाषा रवि कांत उमा

उमा