Donald Trump on Ceasefire: सीजफायर के लिए नहीं हुआ व्यापार पर अमेरिका से बातचीत.. भारत ने किया राष्ट्रपति ट्रम्प के दावे का खंडन

गौरतलब है कि, पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने भारत की ओर बढ़ते हमलों के बीच शनिवार को सुबह हाट लाइन पर भारत के अपने समकक्ष से संघर्ष रोकने पर बातचीत की थी, उसके बाद दोनों ने अपराह्न 3:35 पर बात की, जिसमें उसी दिन संघर्ष विराम पर सहमति बनी।

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 12:04 AM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 12:04 AM IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिका के ट्रंप ने व्यापार के दबाव से संघर्ष विराम का दावा किया, भारत ने नकारा।
  • भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन पर बातचीत से सीजफायर की सहमति बनी।
  • पीएम मोदी ने स्पष्ट किया, भारत आतंकवाद और पीओके पर ही पाकिस्तान से बात करेगा।

What is the reason for ceasefire between India and Pakistan?: नई दिल्ली: भारत ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस दावे का खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि व्यापार के कारण भारत और पाकिस्तान को युद्ध को रोककर सीजफायर लागू करना पड़ा। ट्रम्प ने मीडिया में आज ही यह बयान जारी किया था जिसमे उन्होंने दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी लड़ाई को रोकने में उनके प्रशासन की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने यह खुलासा किया था कि अगर भारत और पाक उनकी बात नहीं मानते तो दोनों से अमेरिका व्यापार नहीं करेगा।

Read More: PM Modi Live Speech on Operation Sindoor: “टैरर और टॉक, टैरर और ट्रेड एक साथ नहीं”.. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी साफ़ लफ्जों में चेतावनी..

ट्रम्प के इस दावे का खंडन किया गया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक़ सूत्र ने कहा है कि, ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने 9 मई को प्रधानमंत्री मोदी से बात की। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 8 मई और 10 मई को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से और 10 मई को NSA अजीत डोभाल से बात की। इनमें से किसी भी चर्चा में व्यापार का कोई संदर्भ नहीं था।

क्या कहा था ट्रम्प ने?

दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को दावा कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच का सैन्य टकराव खत्म कराने के लिये दोनों से कहा था कि संघर्ष न रुका तो अमेरिका दोनों से व्यापार करना बंद कर देगा।

What is the reason for ceasefire between India and Pakistan?: व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रम्प ने एक संवाददाता सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुई संघर्ष विराम की घोषणा के बारे में कहा, “ हमने बहुत मदद की। हमने व्यापार से मदद की। हमने कहा कि हम आपके साथ बहुत सारा व्यापार करते हैं, इसे (लड़ाई) बंद करें। अगर आप रुकेंगे, तो हम व्यापार करेंगे, अगर नहीं रुकेंगे, तो हम व्यापार नहीं करेंगे।” उन्होंने दावा किया, “ व्यापार खत्म करने की बात आते ही वे (भारत और पाकिस्तान) तुरंत संघर्ष रोकने को तैयार हो गये।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “शनिवार को, मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण और तत्काल युद्धविराम कराने में मदद की। मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धविराम है, जिससे बहुत सारे परमाणु हथियार वाले दो देशों के बीच एक खतरनाक संघर्ष समाप्त हो गया।” उन्होंने कहा, “ उन्होंने (भारत और पाकिस्तान ने) बहुत सारी वजहों से यह फैसला (संघर्ष विराम) किया। लेकिन व्यापार एक बड़ी वजह है। हम पाकिस्तान के साथ बहुत सारा व्यापार करते हैं। हम भारत के साथ भी बहुत सारा व्यापार करते हैं, हम भारत के साथ (व्यापार) वार्ता कर रहे हैं। हम पाकिस्तान के साथ भी वार्ता करेंगे।”

What is the reason for ceasefire between India and Pakistan?: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “ हमने परमाणु तनाव को रोक दिया है। यह परमाणु युद्ध हो सकता था और (ऐसा होने पर) उसमें लाखों लोगों की जान जाती।”

Read Also: Subsidy on Electricity Bill: सरकार का बड़ा फैसला.. 4 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी बिजली पर सब्सिडी.. बदलेगी किसानों की दशा!

लागू हुआ था सीजफायर

गौरतलब है कि, पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने भारत की ओर बढ़ते हमलों के बीच शनिवार को सुबह हाट लाइन पर भारत के अपने समकक्ष से संघर्ष रोकने पर बातचीत की थी, उसके बाद दोनों ने अपराह्न 3:35 पर बात की, जिसमें उसी दिन संघर्ष विराम पर सहमति बनी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि भारत ने पहलगाम के आतंकवादी हमले के बाद केवल पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था, लेकिन पाकिस्तान भारत का साथ देने की बजाय आतंकवादियों की ओर से लड़ने को खड़ा हो गया। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान से आगे काेई भी बात केवल आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही होगी और भारत पाकिस्तान की परमाणु हथियार के प्रयोग की धमकी के प्रभाव में नहीं आयेगा।

1. सवाल: क्या भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम अमेरिका के दबाव में हुआ?

जवाब: भारत ने ट्रंप के इस दावे को खारिज किया है। अमेरिकी वार्ताओं में व्यापार का कोई जिक्र नहीं हुआ।

2. सवाल: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कैसे लागू हुआ?

जवाब: पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हॉटलाइन पर भारत से संपर्क किया और दोनों पक्षों ने 3:35 बजे सहमति दी।

3. सवाल: प्रधानमंत्री मोदी ने इस संघर्ष विराम पर क्या प्रतिक्रिया दी?

जवाब: मोदी ने कहा भारत ने आतंकियों को निशाना बनाया, और पाकिस्तान को सिर्फ आतंकवाद पर बात करनी होगी।