PM Modi Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने बताया दोस्त तो पीएम मोदी ने दिया जवाब, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

PM Modi Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने बताया दोस्त तो पीएम मोदी ने दिया जवाब, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 10:28 AM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 10:28 AM IST

Donald Trump On Trade Deal | Photo Credit: File

HIGHLIGHTS
  • ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया "अच्छा दोस्त"
  • भारत-अमेरिका रिश्तों को खास बताया
  • पीएम मोदी ने ट्रंप का किया धन्यवाद

नई दिल्ली: PM Modi Donald Trump पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के रिश्त को लेकर कई तरह के बाते की थी। उन्होंने पहले कहा था कि हमने भारत को चीन के हाथों खो दिया है। हालांकि, इसके बाद ट्रंप ने पीएम मोदी को एक अच्दा दोस्त बताया और कहा कि भारत से अमेरिका का रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा।

Read More: Raipur News : शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षकों का राजभवन में सम्मान पर विवाद, शिक्षक संघ ने इसे मात्र फोटो सेशन बताया 

PM Modi Donald Trump अब ट्रंप के बाद पीएम मोदी का बड़ा बयान सामने आया है। भारत और अमेरिका के बीच के रिश्तों बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने ट्रंप को धन्यवाद कहते हुए कहा कि वह ट्रंप की भावनाओं का सम्मान करते हैं और कहा कि भारत और अमेरिका के बीच का रिश्ता साकारात्मक है।

Read More: School Closed: जिले में 6 सितंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि ‘राष्ट्रपति ट्रम्प की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।’

आपको बता दें कि व्हाइट हाउस में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों पर निम्नलिखित महत्वपूर्ण बयान दिए। उन्होंने कहा कि “मैं मोदी के साथ हमेशा मित्रवत रहूँगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच कोई विशेष संबंध है। जैसा कि आप जानते हैं, मेरी (भारतीय प्रधानमंत्री) मोदी के साथ बहुत अच्छी बनती है। वह कुछ महीने पहले यहाँ आए थे, हम रोज़ गार्डन गए थे।”

ट्रंप ने भारत को लेकर क्या कहा था?

ट्रंप ने कहा था कि “हमने भारत को चीन के हाथों खो दिया है”, लेकिन बाद में उन्होंने पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताते हुए भारत-अमेरिका रिश्तों को मजबूत बताया।

पीएम मोदी ने ट्रंप को क्या जवाब दिया?

मोदी ने ट्रंप की भावनाओं की सराहना करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ता सकारात्मक और दूरदर्शी रणनीतिक साझेदारी है।

क्या भारत-अमेरिका रिश्तों में कोई तनाव है?

आधिकारिक तौर पर दोनों नेताओं ने रिश्तों को मजबूत बताया है। मोदी ने भी कहा कि रिश्ते बेहद सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।