दिल्ली के त्रिनगर में मंदिर के पुजारी ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की

दिल्ली के त्रिनगर में मंदिर के पुजारी ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 07:25 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 07:25 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) उत्तरी दिल्ली के त्रिनगर इलाके में बीती रात घरेलू कलह के चलते 40 वर्षीय एक महिला की उसके पति ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया घटना की सूचना देर रात 1.05 बजे मिली।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि मौके पर पहुंची टीम को सुषमा शर्मा घर की चौथी मंजिल पर एक कमरे में बेसुध मिलीं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उसके पति, दिनेश शर्मा (कन्हैया नगर स्थित शिव मंदिर में पुजारी) ने गमछे से उसका गला घोंटने और उसके चेहरे को तकिया से दबाने की बात स्वीकार की है।’’

पुलिस ने कहा कि घटना की वजह पारिवारिक कलह हो सकती है।

भाषा तान्या नेत्रपाल

नेत्रपाल