Kejariwal Latest News: “केजरीवाल अपनी पत्नी को CM बनाना चाहते हैं लेकिन आतिशी और सौरभ भारद्वाज नहीं छोड़ रहे पद”.. सुने ये सनसनीख़ेज खुलासा

  •  
  • Publish Date - April 1, 2024 / 09:06 PM IST,
    Updated On - April 1, 2024 / 09:06 PM IST

Will Sunita Kejriwal be the CM of Delhi

नई दिल्ली: शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम अरविन्द केजरीवाल के रिमांड की मांग कोर्ट से की थी जिसके बाद उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए जेल भेज दिया गया हैं। (Will Sunita Kejriwal be the CM of Delhi?) आज कड़ी सुरक्षा के बीच अरविन्द केजरीवाल को तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया। जेल नंबर दो में उन्हें रखा जाएगा।

Khajuraho Lok Sabha Seat: खजुराहो लोकसभा सीट से सपा ने वीडी शर्मा के खिलाफ बदला प्रत्याशी, जानिए अब किसे दिया गया टिकट 

किसी भी संभावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कोर्ट रूम से तिहाड़ जेल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गये थे। जगह जगह पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी।

Deputy CM Arun Sao on Congress: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘भूपेश है तो भरोसा है’ के नारे पर ली चुटकी, जानें क्या कहा ऐसा कि मच गया सियासी बवाल… 

वही इन सबके बीच भाजपा नेता मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी और सीएम अरविन्द केजरीवाल को लेकर कई सनसनीखेज झुलसे किये हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा हैं कि अपने लिए कट्टर ईमानदार शब्द का इस्तेमाल करने वाले अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल भेज दिए गए, भाजपा ने उन्हें नहीं भेजा, कोर्ट ने भेजा है। (Will Sunita Kejriwal be the CM of Delhi?) कट्टर ईमानदार होकर वे अपना मोबाइल नहीं दे सके और जो मोबाइल उन्होंने दिया उसका पासवर्ड उन्हें याद नहीं है… जब कोर्ट में इनके द्वारा ED को गुमराह करने और असहयोगात्मक व्यवहार की बात आई तो इन्होंने कहा कि विजय नायर, आतिशी और सौरभ भारद्वाज के संपर्क में थे… हमने 2 दिन पहले जो कहा था कि AAP में शायद अंदरूनी सत्ता संघर्ष चल रहा है इसका अरविंद केजरीवाल ने खुलासा कर दिया। आतिशी और सौरभ भारद्वाज शायद पद नहीं छोड़ना चाह रहे हैं और अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं इसलिए आतिशी और सौरभ भारद्वाज का किंगपिन ने नाम ले लिया।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp