India Pakistan War | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: India Pakistan War कहने को नाम का पाक है, लेकिन हरकतें सारी नापाक, बातें अमन की पर प्रायोजक आतंक का दुहाई भाईचारे की। पर एजेंडा कम्युनल ये खेल पुराना है लेकिन तरीका नया है। पहलगाम में धर्म पूछकर मारा, फिर पुंछ में गुरुद्वारे पर अटैक, फिर ननकाना साहब में भारतीय अटैक की झूठी खबर, ये पैटर्न नया नहीं है बल्कि ताजा सुबूत है कि पाकिस्तान भारत के भीतर दिलों में नफरत की आग लगाकर अविश्वास का अराजक माहौल बनाना चाहता है। सीमा पर गोला-बारूद से वार तो दूसरी ओर मजहबी कार्ड। पाक के दोगलेपन की हद ये कि अपनी लड़ाई में पाकिस्तान ने सिविल विमानों को ढाल बनाने की कोशिश की। ताकि भारत पूरी ताकत से जवाब न दे पाए। सवाल है कि और कितने जाल हैं पाकिस्तान के पास, क्या ये जंग यहीं तक है या फिर इसके और रंग बाकी है?
India Pakistan War एक बार फिर पाकिस्तान का दोगलापन खुलकर सामने आ गया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में नाम-धर्म पूछकर चुन-चुनकर 26 पुरूषों की हत्या कर पाक ने भारत में हिंदू-मुस्लिम वाली लड़ाई छेड़ने की कोशिश की। जब 6-7 मई की दरम्यानी रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत, पाकिस्तान में 9 आतंकी नर्सरी को नष्ट कर दिया। बौखलाए पाक ने अपनी आवाम को ये दिखाने के लिए कि वो कुछ कर रहा है, फिर वही पुरानी चाल चली, बीते 48 घंटों में पाकिस्तान की ओर से सैंकड़ों ड्रोन अटैक किए। 8-9 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी सेना ने भारत के बुनियादी सैन्य ढांचे और आम लोगों के घरों को निशाना बनाने का प्रयास किया। तस्वीरें इस बात की गवाह हैं। सीमा पर 36 स्थानों पर घुसपैठ की नाकाम कोशिश की, सीधे वार की जगह पाक ने फिर से भारतीय सीमा में चर्च, गुरूद्वारे और मंदिरों को टार्गेट किया। ताकि भारत में वर्ग-समुदाय-धर्म संघर्ष के हालात बने। अपने इस मकसद को पूरा करने के लिए पाकिस्तान ने अपने नागरिक विमानों को एयर स्पेस में उड़ाकर, अपने नागरिकोंकी जान खतरे में डालने तक से गुरेज ना किया।
तो भारतीय सेना ने गुरूवार रात पाकिस्तान की ओर से 300-400 ड्रोन्स के अटैक को, डिफेंस सिस्टम S-400 की मदद से हवा में ही ढेर कर दिया गया। भारतीय सशस्त्र बल का पराक्रम देखिए कि हमले के चंद मिनटों में पाक के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन हमारे देश में किसी भी जनहानि की खबर नहीं आई।
साफ है कि बीते 4 दिनों में आतंकियों की पनाहगाह पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत की सेना और भारत आत्मा में बसे सर्वधर्म समभाव पर आघात करने का प्रयास किया। हर बार की तरह पाक हमारी सेनाओं ने उसे चंद मिनिटों में धूल चटाई है लेकिन बेशरम पाक ना पहले बाज आया था ना अब हमें अपनी सेना पर गर्व है और पूरा भरोसा भी जरूरत है अपना फर्ज समझने की, पाक की घिनौनी चाल को समझने की, तैयार रहने की ताकि वो देश के भीतर हिंदू-मुस्लिम वाला गंदा खेल ना खेल पाए। आपस में लड़ाकर फायदा ना उठा पाए।