विंग कमांडर अभिनंदन का श्रीनगर से ट्रांसफर, इस वजह से भेजा जा रहा अन्यत्र

विंग कमांडर अभिनंदन का श्रीनगर से ट्रांसफर, इस वजह से भेजा जा रहा अन्यत्र

  •  
  • Publish Date - April 20, 2019 / 02:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नई दिल्ली । इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का श्रीनगर से ट्रांसफर कर दिया गया है। अभिनंदन की अब श्रीनगर से बाहर कहीं पोस्टिंग की जाएगी। माना जा रहा है कि अभिनंदन की नई नियुक्ति वेस्टर्न सेक्टर में की जा सकती है। अभिनंदन वर्तमान को फिलहाल एक पीस स्टेशन भेज दिया गया है। वायुसेना से जुड़े हुए सूत्रों के मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन का स्थानांतरण आदेश भेज गया है। अभिनंदन पिछले कई दिनों से मेडिकल टेस्ट से गुजर रहे थे। मेडिकल टेस्ट क्लियर होने के बाद ही उन्हें फाइटर प्लेन उड़ाने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन को आतंकवादी संगठनों से लगातार धमकियां मिल रही थीं।

ये भी पढ़ें- सुषमा स्वराज की अपील, भारतीयों को तुरंत लीबिया छोड़ने को कहा, बाद म…

बता दें कि 27 फरवरी को loc में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अभिनंदन पैराशूट के जरिए जमीन पर जब उतरे तो वो पाक की जमीन पर थे । उतरने के कुछ देर बाद ही उन्हें पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था। भारत की कूटनीति और वैश्विक दबाव के बाद पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को 1 मार्च की रात को रिहा किया था।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Indian Air Force transfers Wing Commander Abhinandan Varthaman out of the Srinagar airbase amid concerns over his security in Kashmir valley. Officer posted to an important airbase in the Western sector. (File pic) <a href=”https://t.co/RWnlPfR4jV”>pic.twitter.com/RWnlPfR4jV</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1119587242459181057?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 20, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>