इस राज्य के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का हुआ ऐलान, शिक्षा मंत्री ने जारी किया आदेश, अब इस तारीख से खुलेंगे स्कूल

Winter holidays were announced in the schools of this state, education minister issued the order :फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने की संभावना

  •  
  • Publish Date - January 3, 2023 / 01:46 PM IST,
    Updated On - January 3, 2023 / 01:46 PM IST

Winter Vacation 2023:  हरियाणा: नए साल के साथ भारत के कई राज्यों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में घना कोहरा भी देखा जा रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए परेशानी बढ़ रही है। बढ़ते ठंड और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं तो कई राज्यों में स्कूल के समय में बदलाव किये गए है।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र: पालघर के स्कूली छात्रों के प्रोजेक्ट को भारतीय विज्ञान कांग्रेस के लिए चुना गया

स्कूलों में 01 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

Winter Vacation 2023: ऐसे में अब हरियाण सरकार ने भी ठंड के प्रकोप को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों को 01 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है। यह फैसला हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर द्वारा लिया गया है। जारी आदेश के अनुसार हरियाणा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को 15 दिन बंद रखने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़े : स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला, इतने बजे से लगेंगी अब क्लासेस

16 जनवरी से स्कूल पहले की तरह खुलेंगे

Winter Vacation 2023: पहले स्‍कूल के समय बदलने पर विचार किया जा रहा था, मगर हालात को देखते हुए राज्‍य सरकार ने स्‍कूल बंद करने का निर्णय लिया। हालांकि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनज़र कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी। बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है। 16 जनवरी से स्कूल पहले की तरह खुलेंगे। अतिरिक्त कक्षा लेने वाले शिक्षकों को बदले में नियमानुसार अर्जित अवकाश मिलेगा।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र: भाजपा के विधायक लक्ष्मण जगताप का निधन

सुबह और रात मे कोहरे का प्रकोप जारी

Winter Vacation 2023: इन दिनों पूरा उत्‍तर और पूर्वी भारत कड़ाके की ठंड का प्रकोप झेल रहा है। अधिकांश क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहता है। सुबह और रात मे कोहरे का प्रकोप काफी ज्‍यादा रहता है। मौसम विभाग ने पंजाब, बिहार , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ समेत अन्‍य प्रदेशों में फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों ने पारा के और लुढ़कने की संभावना जताई है।