भुवनेश्वर, 22 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के ढेंकानाल जिले में सोमवार सुबह संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण 52 वर्षीय एक महिला और उसके दो बेटों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
यह घटना कांताबनिया थाना अंतर्गत आने वाले असनाबनी गांव में हुई। मृतकों की पहचान गोलाप साहू और उनके दो बेटों भरत साहू (30) तथा लिटू साहू (24 वर्ष) के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि परिवार ने रविवार रात के खाने में कथित तौर पर चिकन, पालक और चावल खाए थे, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।
उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्हें तुरंत अंगुल जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अपर जिला चिकित्सा अधिकारी दिलीप कुमार पटनायक ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मौत का संभावित कारण खाद्य विषाक्तता प्रतीत होता है, लेकिन सटीक कारण की पुष्टि पोस्टमॉर्टम के बाद ही की जा सकेगी।
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल