कोलकाता के अस्पताल में ‘एक्सपायर’ हो चुकी ‘सेलाइन’ दिए जाने के चार महीने बाद महिला की मौत

कोलकाता के अस्पताल में 'एक्सपायर' हो चुकी 'सेलाइन' दिए जाने के चार महीने बाद महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 08:52 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 08:52 PM IST

कोलकाता, 12 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एक अस्पताल में एक महिला को कथित तौर पर ‘एक्सपायर’ हो चुकी सेलाइन (लवणयुक्त घोल) चढ़ाने के चार महीने बाद सोमवार को उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मृतक महिला की पहचान नसरीन खातून के रूप में हुई है। खातून का यहां एसएसकेएम अस्पताल में जनवरी से इलाज हो रहा था, जहां उसकी मौत हो गई।

जनवरी में जब खातून गर्भावस्था के अंतिम चरण में थीं, तब मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उसे कथित तौर पर ‘एक्सपायर’ हो चुकी सेलाइन दी गई थी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘इलाज के बाद खातून की स्थिति में सुधार हो रहा था। उसे आईसीयू से सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन नौ मई से खातून की स्थिति बिगड़ने लगी और आज सुबह उसका निधन हो गया।’’

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश