ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौत

ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौत

  •  
  • Publish Date - October 23, 2022 / 09:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मेदिनीनगर, 23 अक्तूबर (भाषा) झारखंड के मेदिनीनगर में रविवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 23 वर्षीय स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा शहर के बाईपास रोड पर उस वक्त हुई, जब सामने से तेज गति से आता ट्रक स्कूटी को रौंदते हुये आगे बढ़ गया।

शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि स्कूटी में युवती के भाई भी बैठा था जो टक्कर में दूर छिटक कर गिर गया, जो खतरे से बाहर है ।

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।

भाषा सं इन्दु रंजन

रंजन