नयी दिल्ली। पूर्वोत्तर दिल्ली के मौजपुर इलाके में 22 वर्षीय एक महिला अपने किराए के मकान में मृत पाई गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर मौजपुर के विजय मोहल्ला में गली नंबर-13 में स्थित एक घर में एक महिला के घायल पड़े होने की सूचना मिली।
यह भी पढ़ें : सिर्फ 1 हजार निवेश से हर महीने मिलेगी 20 हजार पेंशन, बुढ़ापा सिक्योर करने के लिए अपनाएं ये स्कीम
अधिकारी ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला को मृत अवस्था में पाया। उन्होंने बताया कि महिला की गर्दन पर गहरे जख्म थे ।
पुलिस ने कहा कि मृत महिला अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी और उसके पति के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : विकलांग हो कर भी जीता मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब, रोशन किया प्रदेश का नाम… जानें कौन है ये बॉडी बिल्डिंग विजेता