पूर्वी दिल्ली की इमारत में लगी आग, महिला की मौत, 26 लोगों को बचाया गया

पूर्वी दिल्ली की इमारत में लगी आग, महिला की मौत, 26 लोगों को बचाया गया

  •  
  • Publish Date - November 14, 2023 / 10:24 AM IST,
    Updated On - November 14, 2023 / 10:24 AM IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के शकरपुर की एक इमारत में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि 26 लोगों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आग इमारत के पार्किंग क्षेत्र में लगी और इसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि दिल्ली दमकल सेवा ने 26 लोगों एवं दो पालतू जानवरों को बचा लिया। उन्होंने बताया कि कुछ लोग स्वयं को बचाने के लिए खिड़कियों से कूद गए।

उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें देर रात करीब एक बजकर पांच मिनट पर आग लगने की सूचना मिली… हमने दमकल की तीन गाड़ियों को तुरंत काम पर लगाया। बाद में पांच और दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। मामले की सूचना पुलिस को तुरंत दी गई।’’

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

मनीषा