जयपुर, 23 दिसंबर (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में मंगलवार सुबह एक महिला का शव प्लास्टिक के बोरे में मिला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में संदेह के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार शव सुभाष कॉलोनी में परशुराम पार्क के पास तीन मंजिला एक घर में मिला। प्लास्टिक का बोरा बरामदे में पड़ा हुआ था और शुरू में घर की मालकिन को लगा कि यह किराएदारों का सामान है।
पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (उत्तर) बजरंग सिंह ने बताया, ‘जब बोरा खोला गया, तो उसमें से बदबू आई और अंदर महिला की लाश मिली। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे।’
उन्होंने बताया कि यह घर ठेकेदार सूरज प्रकाश सांवरिया का है जिनकी मौत हो चुकी है। उनकी पत्नी मुन्नी देवी भूतल पर रहती हैं जबकि ऊपर की मंजिलों पर दो किराएदार रहते हैं।
पुलिस ने बताया कि लाश को कंबल में लपेटकर दो प्लास्टिक के बोरों में पैक किया गया था जिससे बदबू फैलने से रुक गई।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘फॉरेंसिक टीमों ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं।’
उन्होंने बताया कि ‘श्वान दस्ते’ की जांच के आधार पर पड़ोस के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि लाश को कुछ मीटर तक घसीटा गया और फिर दरवाजा खोलकर घर के अंदर फेंक दिया गया।
भाषा
पृथ्वी रवि कांत