Gurugram Crime News: दिल दहला देने वाली घटना… ट्रॉली बैग में इस हाल में मिला महिला का शव, इलाके में फैली दहशत

Gurugram Crime News: दिल दहला देने वाली घटना... ट्रॉली बैग में इस हाल में मिला महिला का शव, इलाके में फैली दहशत

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 12:05 AM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 12:08 AM IST

Gurugram Crime News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • ट्रॉली बैग में महिला का शव मिला।
  • शव के सिर पर गहरे जख्म के निशान हैं।
  • पुलिस ने शव की बताने वाले के लिए 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

गुरुग्राम। Gurugram Crime News: गुरुग्राम में शिव नादर स्कूल के पास सड़क के किनारे खून से लथपथ एक महिला का शव मिला जिसे काले रंग के एक ट्रॉली बैग में भरकर यहां छोड़ा गया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि, शव के सिर पर गहरे जख्म के निशान हैं और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

Read More: Blackout on Pakistan Border: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आर्मी कैंट में ब्लैकआउट रिहर्सल, पूरी तरह से बंद की गई लाइटें, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

गुरुग्राम पुलिस ने शव की पहचान बताने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उसने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 30 से 35 साल है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद रोड पर घटनास्थल का पुलिस की सीन ऑफ क्राइम, फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वायड टीमों ने निरीक्षण किया।  उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शव को किसी दूसरी जगह से लाकर यहां फेंका गया है।

Read More: #SarkaronIBC24: नक्सल ऑपरेशन पर सियासी पारा हाई, सरकार की मंशा पर सवाल क्यों खड़े कर रही कॉग्रेस? जानें 

Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘मृतका ने हरे रंग का टॉप और हरे रंग की जींस पहन रखी है और उसके दाहिने हाथ में चूड़ी है। उसके दाहिने हाथ की कलाई पर एक टैटू बना हुआ है और उसके बाएं हाथ में एक ब्रेसलेट है। उसके बाएं हाथ के अंगूठे पर नंबर 8 का टैटू बना हुआ है और बाएं कंधे से थोड़ा नीचे काले और लाल रंग से ‘मां’ लिखा हुआ है।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘हम मृतका की पहचान के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और मृतका की पहचान बताने वाले को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।’