CM Dhami on Uttarakhand Tunnel Rescue: बस बाहर आने वाले है मजदूर, अंतिम पड़ाव में रेस्क्यू ऑपरेशन, सीएम धामी मौजूद

CM Dhami on Uttarakhand Tunnel Rescue कुछ ही देर में टनल से बाहर निकाले जाएंगे मजदूर, एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर किया तैयार

  •  
  • Publish Date - November 28, 2023 / 02:39 PM IST,
    Updated On - November 28, 2023 / 02:39 PM IST

CM Dhami on Uttarakhand Tunnel Rescue: सिलक्यारा सुरंग में 41 श्रमिकों की जान जोखिम में है। रेस्क्यू की राह में कई तरह के अवरोध आ रहे हैं जिन्हें लगातार दूर किया जा रहा है। आज भी मैनुअल ड्रिलिंग के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसके अलावा सुरंग के अंदर एंबुलेंस पहुंच चुकी है। मजदूरों को निकालकर सीधे अस्पताल ले जाया जाएगा। मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री सीएम धामी पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

CM Dhami on Uttarakhand Tunnel Rescue: सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।” बता दें मजदूरों को निकालने के लिए कई एम्बुलेंस सिल्क्यारा सुरंग में प्रवेश कर चुकी हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और कई अन्य एजेंसियां ​​मौके पर मौजूद हैं। मजदूरों को सबसे पहले निकालकर अस्पताल ले जाया जाएगा।

CM Dhami on Uttarakhand Tunnel Rescue: आपको बता दें चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। पिछले 16 दिनों से टनल के अंदर फंसे श्रमिकों का स्वास्थ्य ठीक है। लगातार पाइप के जरिए श्रमिकों को खाना पहुंचाया जा रहा था। आज उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी मजदूर सकुशल बाहर आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Ram Mandir Update: अयोध्या राम मंदिर के लिए राजस्थान से भेजा गया नजराना, इसके पीछे छिपी है धार्मिक मान्यता, 11 रथ रवाना

ये भी पढ़ें- New Chief Secretary of MP: मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव के लिए काउंटडाउन शुरू, अगर नहीं हुआ एक्सटेंशन तो इस वरिष्ठ आइएएस को मिल सकती है जिम्मेदारी

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें