नई दिल्ली, गांवों में बिजली पहुंचाने का दावा करने वाली सरकार की अब वर्ल्ड बैंक ने भी खुल कर तारीफ की है।इस रिपोर्ट में वर्ल्ड बैंक ने लिखा है कि भारत ने विद्युतीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है जिसके चलते देश की 80 प्रतिशत आबादी बिजली का लाभ ले रही है।
ये भी पढ़े –संजय हुए भावुक, मुझे आपकी बहुत याद आती है मां
ज्ञात हो कि गांव-गांव में बिजली पहुंचाने के बाद अब मोदी सरकार हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम कर रही है. सरकार की तरफ से चलाई जा रही सौभाग्य योजना में गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. सरकार का दावा है कि दिसंबर 2018 तक देश के सभी घर बिजली से रोशन होंगे. इससे पहले भी वर्ल्ड बैंक की तरफ मोदी सरकार की सराहना की जा चुकी है.इधर विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि साल 2010 से 2016 के मध्य भारत ने हर साल 3 करोड़ लोगों को बिजली उपलब्ध कराई.है लेकिन विश्व बैंक की लीड एनर्जी इकोनॉमिस्ट विवियन फोस्टर ने कहा कि भारत की 15 प्रतिशत जनसंख्या अब भी बिजली के पहुंच से दूर है.
ये भी पढ़े –सर्चिंग के दौरान जवानों को मिले 3 जिंदा बम
आपको बता दें की हाल ही में विश्व बैंक ने उम्मीद जताई कि इस साल देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहेगी और 2019-2020 में बढ़कर यह 7.5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी. विश्व बैंक की तरफ से कहा गया कि भारत की अर्थव्यवस्था नोटबंदी और जीएसटी के प्रभाव से निकल चुकी .
वेब डेस्क IBC24