पहलवान बबीता फोगाट ने हरियाणा खेल विभाग के उपनिदेशक पद से इस्तीफा दिया

पहलवान बबीता फोगाट ने हरियाणा खेल विभाग के उपनिदेशक पद से इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - October 7, 2020 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

चंडीगढ़, सात अक्टूबर (भाषा) पहलवान बबीता फोगाट ने बुधवार को हरियाणा के खेल एवं युवा विभाग में उपनिदेशक पद से ‘‘आवश्यक कारणों’’से इस्तीफा दे दिया।

फोगाट ने अपना इस्तीफा हरियाणा के खेल और युवा मामलों के विभाग के प्रधान सचिव को भेजा।

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उनका इस्तीफा आज प्राप्त हुआ।’’

अपने इस्तीफा में फोगाट ने कहा कि हाल ही में वह विभाग में आई थीं लेकिन ‘‘आवश्यक कारणों’’ से वह सरकारी सेवा में बने रहने में अक्षम हैं।

फोगाट से फोन पर संपर्क नहीं हो सका लेकिन उनके निकटवर्ती सूत्रों ने कहा कि वह सक्रिय राजनीति में पूरा समय देना चाहती हैं।

परिवार के सूत्रों ने बताया कि वह भाजपा के लिए सोनीपत के बरोदा उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनावों में प्रचार करेंगी।

गौरतलब है कि फोगाट ने 2019 में राज्य के दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और हार गई थीं।

बबीता फोगाट प्रख्यात कुश्ती कोच महावीर फोगाट की बेटी हैं।

भाषा नीरज नीरज मनीषा

मनीषा