Karnataka Crime News || Image- File Pic IBC24
Karnataka Crime News: यादगीर: कर्नाटक के यादगीर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ की एक 14 साल की कक्षा 9वीं की छात्रा ने स्कूल के शौचालय में एक बच्ची को जन्म दिया है। जिले के एसपी ने बताया है कि, कर्नाटक के यादगीर जिले के शाहपुर तालुक में एक सरकारी आवासीय स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा ने स्कूल के शौचालय में एक बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने यह भी बताया कि, इस संबंध में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर के अनुसार, लड़की पूरी तरह से गर्भवती थी और नौ महीने पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। डिलीवरी की घटना बुधवार (27 अगस्त) को लगभग 2 बजे दोपहर में सामने आई।
Yadgir, Karnataka | A class 9 student of a government residential school gave birth to a baby in the school toilet in Shahapur taluk of the district. The incident took place on August 27 at around 2 pm. The matter came to light after her classmates noticed that the girl was in…
— ANI (@ANI) August 30, 2025
दरअसल यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता की सहेलियों ने देखा कि लड़की प्रसव पीड़ा में है और उन्होंने स्कूल प्रशासन को इसकी सूचना दी। शुरुआत में, लड़की ने आरोपी का नाम बताने से इनकार कर दिया। एसपी ने बताया कि उसने अधिकारियों को केवल इतना बताया कि शौचालय में उसे पेट में दर्द हुआ और उसने वहीं बच्चे को जन्म दिया। पुलिस ने कहा, “लड़की और बच्चे दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।”
पुलिस ने बताया कि न तो स्कूल प्रबंधन और न ही पीड़िता के भाई ने उन्हें घटना के बारे में सूचित किया था।
Karnataka Crime News: जाँच के दौरान, पुलिस ने आरोपी की पहचान 28 वर्षीय व्यक्ति के रूप में की गई है। इसके खिलाफ जिला बाल संरक्षण अधिकारी की शिकायत के आधार पर पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि हॉस्टल वार्डन, स्कूल प्रिंसिपल, स्टाफ नर्स और पीड़िता के भाई समेत चार अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने भी अधिकारियों को लड़की के गर्भवती होने की सूचना नहीं दी थी।