विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है योगी सरकार : पायलट

विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है योगी सरकार : पायलट

  •  
  • Publish Date - October 2, 2020 / 07:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

जयपुर, दो अक्तूबर (भाषा) हाथरस जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ पुलिस व प्रशासन के व्यवहार की भर्त्सना करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।

हाथरस प्रकरण में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को पुलिस ने रास्ते में रोककर हिरासत में ले लिया।

पढ़ें- उड़ता रायपुर! औलिया चौक यूनियन क्लब के सामने फल-फूल..

इस घटना की ओर इशारा करते हुए पायलट ने संवाददाताओं से कहा,’ मुख्यमंत्री योगी व पूरे प्रशासन ने विपक्ष की आवाज दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ कल जो बर्ताव किया गया वह अशोभनीय है निंदनीय है। संस्कार, मानवता संविधान व कानून सबकी धज्जियां उड़ाई गयीं।’

पायलट ने कहा,’ पूरे देश में आज आक्रोश इस बात को लेकर है कि इस घिनौने जुर्म को करने वालों को बचाने का प्रयास उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है।’

उन्होंने कहा, ‘ क्रूरता से सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है। रात के ढाई बजे पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया घरवालों को दूर रखा गया।’

पढ़ें- नगर निगम के PHE विभाग में घोटाला मामला, पूर्व कमिश्…

कांग्रेस नेता ने कहा,’बलात्कार जैसे घिनौने कर्म करने वाले चाहे देश के किसी कोने में हों उन्हें मौत की सजा मिलनी चाहिए। लेकिन पहली बार देखा कि पुलिस प्रशासन व सरकार ने जानबूझकर सबूत मिटाने की कोशिश की और वहां के जिला कलेक्टर ने पीड़िता के परिजनों को धमकाने की कोशिश की।’

राज्य की कांग्रेस सरकार के चुनावी वादों पर पायलट ने कहा,’ चुनाव में जो वादे किए थे उन पर अच्छी प्रगति हुई है। मुझे लगता है कि सरकार ने चुनावों व कोरोना के बीच सीमित संसाधनों से जितना हो सकता था, किया।’

पढ़ें- विधानसभा में स्पीकर चरणदास महंत ने बापू को दी श्रद्…