लड़के ने दो सगी बहनों से रचाई शादी, दूल्हा बोला- हमें कोई दिक्कत नहीं, वजह जानकर आपका चकरा जाएगा माथा

लड़के ने दो सगी बहनों से रचाई शादी, दूल्हा बोला- हमें कोई दिक्कत नहीं, Young Man Became Groom of Two Real Sisters in Tonk District

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 10:02 PM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 10:04 PM IST

Young Man Became Groom of Two Real Sisters आमतौर पर ऐसा बहुत कम देखा जाता है कि कोई लड़का दो सगी बहनों से शादी करें। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही मामले में बताने जा रहे हैं, जहां एक लड़के ने दो सगी बहनों से शादी कर ली। ख़ास बात यह कि इस विवाह के बाकायदा निमंत्रण पत्र छपे और बंटे भी। अब इस अनूठे विवाह की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है। ये पूरा मामला राजस्थान के टोंक जिले का है।

Read More : बदलेगा किसान ऋण-पुस्तिका का नाम, सीएम ने लोगों से मांगा सुझाव, मिलेगा एक लाख का इनाम 

Young Man Became Groom of Two Real Sisters दरअसल, उनियारा उपखंड के मोरझाला की झोपड़ियां गांव का यह मामला है। यहां रहने वाले हरिओम ने बताया कि परिवार के लोग उसके विवाह के लिए किसी युवती को खोज रहे थे। इसी दौरान निवाई उपखंड के सीदड़ा गांव निवासी बाबूलाल मीणा की बड़ी बेटी कांता से रिश्ते की बात चल पड़ी। इसके बाद युवक का परिवार जब सीदड़ा गया तो युवती कांता ने अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि वह अपनी छोटी और मानसिक रूप से कमजोर बहन सुमन से बेहद स्नेह रखती है। वह उसी युवक से शादी करेगी जो उन दोनों बहनों से एक साथ विवाह रचाएगा।

Read More : महिला पहलवानों के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च, ब्रजभूषण के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी 

अजीब शर्त सुनकर हुए हैरान

हरिओम के अनुसार, एक बार तो वह और उसके परिवारवाले यह शर्त सुनकर हैरान रह गए। लेकिन जब कांता ने कहा कि छोटी बहन सुमन की देखभाल ज़िंदगी भर करना चाहती है तो उन्हें दोनों बहनों के अटूट स्नेह का अहसास हो गया। फिर लड़के के परिवार ने इस विवाह के लिए हामी भर दी।

बड़ी बहन कांता है उर्दू से B.Ed जबकि सुमन है 8वीं पास

दूल्हे हरिओम ने बताया, वह स्वयं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। जबकि उसकी पत्नी कांता उर्दू से बीएड है। कांता की छोटी बहन यानी हरिओम की दूसरी पत्नी सुमन मानसिक रूप से कमजोर होने चलते सिर्फ 8वीं तक ही पढ़ पाई थी।

Read More : हाईकोर्ट ने रद्द की 36 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, अब सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम, इस राज्य का है मामला

‘छोटी बहन को नहीं छोड़ सकती थी’

दुल्हन कांता ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन सुमन को अपने साथ साए की तरह रखती आई है। ऐसे में वह नहीं चाहती थी कि उसका विवाह कहीं ओर हो, और उसे उपहास का शिकार होना पड़े। लिहाजा, उसने यही सोच रखा था कि वह उसी युवक से विवाह करेगी, जो कि हम दोनों बहनों से एक साथ विवाह करेगा और हरिओम ऐसा करने का राज़ी हो गए।