जयपुर में युवक को गोली मारी; आरोपी फरार

जयपुर में युवक को गोली मारी; आरोपी फरार

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 01:56 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 01:56 PM IST

जयपुर, 19 जनवरी (भाषा) जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में सोमवार को 30 साल के युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक का यहां इलाज चल रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इसके अनुसार, यह घटना ब्रह्मपुरी पुलिस थाने के गंगापोल इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रवि मेहरा (25) के रूप में हुई है जिसने कथित तौर पर बबलू मेहरा पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गया।

थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि आरोपी सुभाष चौक पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है और शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह घटना आपसी दुश्मनी से जुड़ी थी।

उन्होंने बताया कि घायल आदमी की जांघ में गोली लगी है और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को ढूंढने और गिरफ्तार करने के लिए टीमें बनाई गई हैं। घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोग सुभाष चौक पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए। उन्होंने नारे लगाए और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा