Youth Beaten Dalit Boy and Put Liquor Bottle in Private Part

शराबियों ने पार की दरिंदगी की सारी हदें, दलित युवक के साथ मारपीट के बाद प्राइवेट पार्ट में डाल दी शराब की बोतल

दलित युवक के साथ मारपीट के बाद प्राइवेट पार्ट में डाल दी शराब की बोतल! Youth Beaten Dalit Boy and Put Liquor Bottle on Private Part

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : April 15, 2022/9:41 pm IST

महोबा: Put Liquor Bottle in Private Part प्रदेश के महोबा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल शराब पीने के बाद दोस्तों के बीच आपस में ही विवाद हो गया, जिसके बाद बौखलाए शराबियों ने शौच के लिए गए एक दलित युवक के प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डाल दी। इस घटना के बाद युवक बेसुध हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल यहां उनका उपचार जारी है, लेकिन हालत नाजुक बताई जा रही है।

Read More: ‘गुंडों और बलात्कारियों’ की पार्टी है भाजपा, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का बड़ा बयान

Put Liquor Bottle in Private Part मिली जानकारी के अनुसार यह मामला जनपद के अजनर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकरिया का है। गांव में ही रहने वाला दलित युवक शौच क्रिया करने के लिए नदी किनारे गया हुआ था, जहां कुछ युवक शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर दबंग शराबियों से युवक की बहस हो गई और देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ा कि शराबी दबंगों ने उसके प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल अंदर डाल दी।

Read More: इंडिया की इस फेमस एक्ट्रेस ने कपड़े उतारकर शेयर की तस्वीर, बताया- PCOS में क्यों बढ़ जाता है वजन

इसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। उसे अचेत अवस्था में छोड़ सभी दबंग मौके से फरार हो गए। होश आने पर पीड़ित किसी तरह अपने घर आया, लेकिन प्राइवेट पार्ट के अंदर पड़ी बोतल के चलते उसे असहनीय दर्द हो रहा था। उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर लाया गया।

Read More: अब स्वामी आत्मानंद स्कूलों की प्रत्येक कक्षा में मिलेगा 50 छात्रों को प्रवेश, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश

यहां हालत को नाजुक देखते हुए महोबा जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं अजनर थाना पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई। जिला अस्पताल में उसका बढ़ता दर्द और बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। अजनर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि उक्त घटना को लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Read More: भारत में जून में आएगी कोरोना की चौथी लहर! 10 गुना तेजी से फैलेगा संक्रमण, IIT ने किया था दावा